Ayodhyanagar.com दुबई से लौटे प्रवासी का ट्रेन में Laptop, iPhone और पैसे चुरा ले गये चोर. Live location से पुलिस पहुची चोरों के पास - Gulfhindi12 https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f https://www.highcpmrevenuenetwork.com/mdapdnqq1?key=f1c4131eeec9cc089e9e3a9e35ad128f

Breaking News

दुबई से लौटे प्रवासी का ट्रेन में Laptop, iPhone और पैसे चुरा ले गये चोर. Live location से पुलिस पहुची चोरों के पास

वेब डिजाइनर के मोबाइल लैपटाप चोरी, ईयरपाड की लोकेशन से पकड़े गए अटेंडर इंदौर दुबई से क्रिकेट खेलकर लौट रहे युवक के इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस से लाखों रुपये के गैजेट्स चोरी हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकाले, लेकिन चोरों का सुराग नहीं मिला। युवक ने ईयरपाड की लोकेशन से चोरों का ठिकाना बता दिया। चोर कोई और नहीं, बल्कि ट्रेन के अटेंडर ही थे।

 

एसपी (रेल) निवेदिता गुप्ता के मुताबिक घटना 22 वर्षीय बुरहानउद्दीन डगवाला (नूरानीनगर) के साथ हुई है। डगवाला का फर्नीचर का व्यवसाय है और वे वेब डिजाइनर भी हैं। कुछ दिनों पूर्व बोहरा समाज द्वारा दुबई में आयोजित टूर्नामेंट में क्रिकेट खेलने गए थे। शुक्रवार तड़के ट्रेन तय समय पर इंदौर प्लेटफार्म पर आ गई, लेकिन डगवाला की नींद नहीं खुली। तभी दो अटेंडर साफ सफाई करने आए और डगवाले का बैग चुरा लिया, जिसमें एपल का लैपटाप, आइपाड, ईयरपाड, आइफोन, आइवाच और 1 लाख 37 हजार रुपये रखे थे।

 

जीआरपी और आरपीएफ ने सीसीटीवी फुटेज निकाले, लेकिन आरोपितों का सुराग नहीं मिला। एसपी ने साइबर एक्सपर्ट की टीम गठित की। डगवाला ने बताया कि बैग में जो आइपाड है, वह उसके उस आइफोन के कनेक्ट है, जिसका उपयोग कर रहा है। फाइंड माय डिवाइस आप्शन से लाइव लोकेशन भी मिलती है। डगवाला ने यह भी बता दिया कि चोर इस वक्त घाटाबिल्लौद और इंडोरामा क्षेत्र में घूम रहे हैं.

Permalink: दुबई से लौटे प्रवासी का ट्रेन में Laptop, iPhone और पैसे चुरा ले गये चोर. Live location से पुलिस पहुची चोरों के पास
Read more article on https://gulfhindi.com



from GulfHindi https://ift.tt/aTk1SW8

No comments