आ रहा Electric Scooter का 2 नया गाड़ी. रोज़ 120 KM सफ़र करने वालों पेट्रोल खर्च होगा बंद
Upcoming Electric Scooters: साल 2023 नजदीक आ रहा है जिसमें कहीं वाहन निर्माता कंपनियां अपने एक से बढ़कर एक बेस्ट फीचर्स वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है। यह स्कूटर आधुनिकीकरण के चलते इलेक्ट्रिक सेगमेंट में लॉन्च होंगे जिनकी आजकल मार्केट में बहुत डिमांड है। ऐसे पेट्रोल और डीजल की टेंशन को खत्म करने यह तीन स्कूटर 2023 के शुरुआत में लॉन्च होंगे। चलिए जानते हैं स्कूटर के लॉन्च होने से पहले इनकी पूरी डिटेल्स.
EeVe Forseti
आकर्षक डिजाइन और नए डिजिटल फीचर्स के साथ आने वाला यह स्कूटर 2023 की शुरुआत में नए संस्करण में लॉन्च होगा जिससे कंपनी ने काफी पहले पर्दा उठा दिया है। कंपनी के मुताबिक यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर तक की दूरी आसानी से तय कर लेता है। इस स्कूटर की बैटरी मात्र 3 से 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती हैं साथ ही यह 60 से 70 किलोमीटर की टॉप स्पीड प्रदान कर देता है। EeVe Forseti को 1 लाख के करीब कीमत में पेश किया जा सकता है।
Husqvarna Vektorr Concept
Husqvarna Vektorr Concept इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्च 2023 में संभावित तौर पर लांच हो सकता है। यह स्पेशल टेक्नोलॉजी से निर्मित है जो कई डिजिटल फीचर्स के साथ आता है। कंपनी के मुताबिक यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 90 किलोमीटर तक चलने में सक्षम है जिसे 1.30 लाख कीमत में भारतीय बाजारों में लांच किया जाएगा।
Okinawa Cruiser
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर स्पोर्टी लुक के साथ मार्केट में उपलब्ध होगा जिसकी कीमत कंपनी ₹100000 से शुरू कर सकती है। इसकी बैटरी कैपेसिटी 72 V/55 Ah की है । दोस्त से 3 घंटे में इस स्कूटर की बैटरी चार्ज हो जाती है जो सिंगल चार्ज में 120 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। इस आधुनिक स्कूटर को भी कंपनी ₹100000 के करीब कीमत में लॉन्च कर सकती है ।
Permalink: आ रहा Electric Scooter का 2 नया गाड़ी. रोज़ 120 KM सफ़र करने वालों पेट्रोल खर्च होगा बंद
Read more article on https://gulfhindi.com
from GulfHindi https://ift.tt/gluMKYN
No comments